logo

सीएम हेमंत ने RIMS में JMM गिरिडीह जिला सचिव से मुलाकात कर जाना हाल, अन्य मरीजों से भी मिलें

सीएम_रिम्स.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के ट्रामा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। सीएम ने वहां उपचार के लिए भर्ती झामुमो गिरिडीह जिला सचिव महालाल सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने महालाल सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने महालाल सोरेन को चिकित्सा सेवा दे रहे डॉक्टर्स से उनके बेहतर इलाज से संबंधित बातचीत की। 


अन्य मरीजों से भी मिले सीएम
मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ट्रामा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत अन्य मरीजों से भी मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा तथा इलाजरत सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराए जाने का निर्देश चिकित्सकों को दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिम्स प्रबंधन प्रतिबद्धता के साथ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करें।


विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में हैं इलाजरत 
गौरतलब है कि झामुमो गिरिडीह जिला सचिव महालाल सोरेन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं। बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स के ट्रामा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में इलाजरत हैं।

Tags - JharkhandJharkhand newsCM Hemant soren newsCM went RIMSRIMS Ranchi